CorporateFeaturedJamshedpurJharkhand

आने वाले वक्त में कुछ ऐसा दिखेगा जमशेदपुर टाटा स्टील ने जारी किया अपना प्लान AI के माध्यम से तैयार किया फ्यूचर के जमशेदपुर का नक्शा..


जमशेदपुर;आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जमाने में काफी कुछ बदलाव की तैयारी चल रही है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल टाटा स्टील जैसी कंपनियां भी कर रही है
इसके तहत जमशेदपुर पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा है. टाटा स्टील ने इसके ही मदद से भविष्य का जमशेदपुर की एक के चित्र तैयार करवाया है. इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है

कि भविष्य में रीगल चौक कैसा होगा, जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स कैसा होगा. रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस, जुबली पार्क, डिमना लेक, टाटा स्टील का परिसर, जमशेदपुर का सोनारी एयरपोर्ट, टाटा जू, टाटानगर स्टेशन, दोराबजी पार्क समेत जमशेदपुर कैसा होगा यह दर्शाया गया है. टाटा स्टील द्वारा इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी भी किया गया है, जिसको लोग खूब पसंद कर रहे हैं

Related Articles

Back to top button