FeaturedJamshedpurJharkhand

आजसू पार्टी जुगसलाई नगर परिषद समिति के अध्यक्ष मोहम्मद तनवीर के नेतृत्व में जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज पर लाइट लगने की कार्य शुरू होने की खुशी में लड्डू वितरण

जमशेदपुर । आजसू पार्टी जुगसलाई नगर परिषद समिति के अध्यक्ष मोहम्मद तनवीर के नेतृत्व में जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज पर लाइट लगने की कार्य शुरू होने की खुशी में लड्डू वितरण कर खुशी का इजहार किया गया, रेलवे ओवर ब्रिज बनने के बाद लाइट नहीं लगने पर वहां के मुसाफिरों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था, इस विषय पर आजसू पार्टी के द्वारा निरंतर आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन किया गया!विगत दिनों इस विषय को लेकर जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला मुख्यालय जाकर डीसी मैडम से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपने का कार्य किया था! जिसके फलस्वरूप आज रेलवे ओवर ब्रिज पर स्ट्रीट लाइट लगने की स्वीकृति प्रदान की गई एवं इसका शिलान्यास किया गया! आजसू पार्टी का आंदोलन आखिरकार सार्थक साबित हुई जिससे यहां के जनमानस को इसका लाभ अवश्य मिलेगा! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह जी एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला सचिव अरूप मल्लिक उपस्थित थे कन्हैया सिंह ने कहा कि आजसू पार्टी पुल निर्माण के उद्घाटन के बाद से ही पुल पर रोशनी की व्यवस्था के लिए आंदोलन करते आई है इसके लिए धरना प्रदर्शन किया गया, जिला के उपायुक्त महोदया को प्रदर्शन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया तब जाकर आज पुल पर रोशनी के लिए शिलान्यास किया गया उम्मीद है जल्द ही लाइट लगाई जाएगी जिससे महिलाएँ निर्भीक होकर पुल पर आना जाना कर सकेगी जिलाध्यक्ष ने उपायुक्त महोदया को धन्यवाद भी दिया। इसके साथ साथ जुगसलाई नगर परिषद समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण प्रसाद, प्रतीक सराफ, विक्की सोनकर, सोनू भाटिया,समीर खान, सरफराज खान,मोहम्मद मोहसिन, आमिर गद्दी,ललित सिंह, संजय करवा, लक्ष्मण बाग,अमित मदने, रणदीप भाटिया, रानी देवी, एवं अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे!

Related Articles

Back to top button