FeaturedJamshedpurJharkhand

अयोध्या के सरयू घाट पर तुलसी भवन के सदस्यों ने काव्य कलश कार्यक्रम का आयोजन किया

जमशेदपुर । आज दिनांक १० अप्रैल २०२३ को संध्या ४:०० बजे अयोध्या स्थित राम जी की पैडी (सरयू तट) पर सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन के तत्वावधान में वाराणसी – अयोध्या के तीर्थ/साहित्यिक यात्रा पर आये हुये ६० सदस्यीय साहित्यकारों के दल द्वारा काव्य कलश कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी भवन के न्यासी श्री अरुण तिवारी, उपाध्यक्ष श्री रामनन्दन प्रसाद , मानद महासचिव श्री प्रसेनजित तिवारी ,साहित्य समिति की मार्गदर्शिका डाॅ० रागिनी भूषण एवं कार्यकारी अध्यक्ष श्री यमुना तिवारी ‘व्यथित’ द्वारा किया गया । जबकि संचालन साहित्य समिति के सचिव डाॅ० अजय कुमार ओझा तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री राम नन्दन प्रसाद ने किया । कार्यक्रम के आरंभ में श्री प्रसेनजित तिवारी ने अपने स्वागत वक्तव्य के दौरान साहित्यकारों को यात्रा संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी । तत्पश्चात् डाॅ० रागिनी भूषण ने माँ सरस्वती की सस्वर वंदना गा कर माहौल को भक्तिमय बना दिया । इसके बाद यात्रा में शामिल रचनाकारों ने काशी , माँ गंगा एवम् अयोध्या जी की महिमा तथा इनके ऐतिहासिक महत्व पर केन्द्रीत रचनाओं का पाठ किया । काव्य पाठ करने वाले रचनाकारों में निलांबर चौधरी, क्षमाश्री दूबे, कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, डाॅ० उदय प्रताप ‘हयात’, वीणा पाण्डेय ‘भारती’, निर्मला राव, माधवी उपाध्याय, अनिता निधि, अजय प्रजापति, शिप्रा सैनी, शशि ओझा ‘शशि’, शकुन्तला शर्मा, उमा पाण्डेय , ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र, निवेदिता श्रीवास्तव, उपासना सिन्हा, यमुना तिवारी ‘व्यथित’, नीता सागर चौधरी, सरोज सिंह, अशोक पाठक ‘स्नेही’, सुधा प्रजापति,अन्ना अंजू, पूनम शर्मा ‘स्नेहिल’, राजेन्द्र सिंह एवं प्रकाश मेहता प्रमुख रहे । यह दल पिछले दो दिनों के वाराणसी प्रवास के दौरान सारनाथ, रामनगर का किला, विश्वनाथ मंदिर ( बी. एच. यू.), संकट मोचन मंदिर, दुर्गा कुण्ड, मानस मंदिर एवं विन्ध्याचल जाकर विन्ध्यवासिनी मंदिर, काल खोह , अष्टभूजी दूर्गा मंदिर एवं नंदी ग्राम (अयोध्या) दर्शन करने के पश्चात आज अयोध्या पहुँची है । कल प्रात: अयोध्या स्थित हनुमान गढी, जन्मभूमि स्थल, कनक भवन, दशरथ भवन, नागेश्वर मंदिर सहित श्रीराम लल्ला के पश्चात जमशेदपुर के लिये वापस होगी ।

Related Articles

Back to top button