FeaturedJamshedpur
गलवान घाटी में शहीद गणेश अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक ने उनके घर जा कर दी दीवाली की बधाई
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211103-WA0044-780x470.jpg)
गलवान में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद गणेश हांसदा के बहरागोड़ा प्रखंड के चिंगड़ा पंचायत अंतर्गत कसाफलिया स्थित घर जाकर अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला सत्यवीर रजक एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी बहरागोड़ा श्री राजेश कुमार साहू ने उनके परिजनों को दीपावली की शुभकामनाएं दी तथा उनका कुशलक्षेम जाना। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा शहीद गणेश हांसदा की शहादत पर हम सभी को गर्व है, मातृभूमि की रक्षा खातिर अपने प्राण न्योछावर करने वाले ऐसे वीर सपूतों को शत शत नमन।