FeaturedJamshedpur

साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज के भूगोल विभाग में विदाई समारोह आयोजित प्राचार्य मो रियाज ने छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना


जमशेदपुर. साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज के भूगोल विभाग में बुधवार को सेमेस्टर-6 के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ आले अली के साथ प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज भी उपस्थित थे. उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरा विभाग है. इसलिए मुझे आप लोगों से विशेष लगाव है. अतः मेरी इच्छा है कि मेरे विभाग से निकले हुए बच्चे केवल डिग्री हासिल करने के लिए न पढ़ें, बल्कि वह अपने आप को योग्य बनाएं, ताकि वे भूगोल की दुनिया में अपना स्थान बना सकें. विभागाध्यक्ष डॉ आले अली ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भूगोल के क्षेत्र में संभावनाओं से अवगत कराया. इस अवसर पर कला संकाय के प्रभारी डॉ इंद्रसेन सिंह, कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ बीएन त्रिपाठी तथा प्रो फरजाना अंजुम के अलावा कई शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. इस मौके पर शिवशंकर ठाकुर, संजना शर्मा, सुप्रिया कुमारी, सूरज, अलिफिया, सानिया तथा खालिद उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button