FeaturedJamshedpurJharkhand
हिल व्यू कॉलोनी में भागवत सप्ताह ज्ञान कथा का आयोजन
जमशेदपुर. हिल व्यू कॉलोनी में अरुण पांडे जी के द्वारा भागवत सप्ताह ज्ञान कथा का आयोजन किया गया है इस कथा में आज भाजपा नेता विकास सिंह ने शामिल होकर कथा का रसपान कर महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया । कथा का आज चौथा दिन है कथा में महाराज ने कहा देव काल से यह देखा जाता रहा की संपत्ति के लिए आपस में क्लेश होता है । महाराज ने मां की भूमिका बच्चे के प्रति क्या रहती है उसका विवरण आज के कथा में बताया । सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने कथा का रसपान किया।