FeaturedJamshedpurJharkhand

टेल्को रिग्रेशन क्लब में 7 वां मार्शल आर्ट ट्रेनिंग समर कैम्प का आयोजन

जमशेदपुर. झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर के द्वारा टेल्को रिग्रेशन क्लब जमशेदपुर में कराया गया यहां के मुख्य कोच मास्टर सुनील कुमार प्रसाद के द्वारा यह कैंप चलाया गया जिसमें महिला परीक्षक शिल्पी दास ट्रेनर के रूप में श्रीकांत शामिल थे यह समर कैंप प्रारंभ 15 मई को हुआ था और इसका समापन 25 मई को कराया गया इस समर कैंप के प्रारंभ समारोह में मिस्टर दिनेश कुमार प्रेसिडेंट बीजेपी चेयरमैन झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर डॉक्टर संजय गिरी प्रेसिडेंट झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर सोशल वर्कर जमशेदपुर और मिस्टर एनके वर्मा कैंप ऑर्गेनाइजिंग प्रेसिडेंट मैनेजर टेल्को रिक्रिएशन क्लब यह सभी मुख्य अतिथि के रूप में आए थे यहां बच्चों को डांस योगा खेल जुंबा ट्रेकिंग ड्रॉइंग और आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी गई यहां इस पूरी ट्रेनिंग कैंप में महिलाओं और बालिकाओं को आत्मरक्षा सिखाने पर जोर दिया गया इस कैंप में दौड़ की प्रतियोगिता की गई जिसमें छोटे समूह में प्रियांशु कुमार प्रसाद राहुल दीदार खान खान और बालिकाओं में आराध्या भारद्वाज राधिका गुरु ने प्रथम स्थान प्राप्त किए बड़े बच्चों में अधिक परवाने और रिमिल हेमरोम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और बड़े बाल बालिकाओं के समूह में रिया गोप पूनम पद्य और मेहदी हेमरोम ने प्रथम स्थान प्राप्त किए यहां ड्राइंग की प्रतियोगिता में बच्चों के समूह में वेदांत कुमार अहाना दाहस अनुभव कुमार रॉय ने प्रथम स्थान प्राप्त किए और बड़े बाल बालिकाओं मैं राजवीर सिंह सोनाली सिंह हर्षिता विशाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किए यहां खेल और क्विज की प्रतियोगिता की गई जिसमें सृष्टि कुमारी हरीश कुमार अभिनय कुमार दीपिका सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किए

Related Articles

Back to top button