FeaturedJamshedpurJharkhand

सामाजिक स्तम्भ के आधार को मजबूत करने के लिए युवाओ को आगे आने की आवश्यकता- दिनेश कुमार

शीतल मंदिर टुइलाडूंगरी की आमसभा सम्पन्न।
श्री श्री शीतला माता मंदिर टुइलाडूंगरी के अध्यक्ष दिनेश कुमार की अध्यक्षता में मंदिर समिति की आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमे अप्रैल माह में आयोजित नवरात्रि ज्वांरा महोत्सव के आय व्यय कोषाध्यक्ष त्रिवेणी निषाद के द्वारा सभी सदस्यों के बीच रखा गया जिसे सर्वसम्मति से सभी ने पारित किया साथ ही उक्त कार्यक्रम में आयोजन में अपनी महती भूमिका निभाने एवं सेवा कार्य मे महत्वपूर्ण योगदान के लिए अध्यक्ष दिनेश कुमार के द्वारा वरिष्ठ सदस्य शत्रुघन निषाद जी को शॉल एवं माता का चुन्नी भेंट कर अभिनदंन किया गया, नवरात्रि महोत्सव में जश गायन एवं भजन मंडली के माध्यम से लोगो के बीच अमिट छाप छोड़ने के लिए दयालु निषाद एवं पूरे टीम को भी सम्मानित किया गया, साथ ही नई कमिटी गठित करने पर भी विचार विमर्श किया गया, आम सभा को वरिष्ठ सदस्य शांताराम कौशल, मोतीलाल साहू, गंगाराम साहू, नरेश निषाद, चंद्रिका निषाद शुकालू, कामेश्वर साहू, महावीर प्रसाद, जमुना देवी, द्रौपदी देवी ने भी अपने विचार रखे।
सर्वसम्मति से यह पारित किया गया कि अगले बैठक में मंदिर समिति का भी आय-व्यय देने के पश्चात जल्द नई कमिटी का गठन किया जाएगा जिसमे नए एवं पुराने लोगो की सहभागिता होगी, अपने अध्यक्षीय संबोधन में अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहां की समाज की संस्था के रख रखाव के लिए समाज के युवाओं को आगे आने की आवश्यकता है पुराने बुजर्गो ने जो संस्था का स्तम्भ तैयार किया है उसको बचाये रखने के लिए नई पीढ़ी को आगे आने की आवश्यकता है, सफल कार्यक्रम सम्पन्न कराने के लिए दिनेश कुमार जी ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया, सभा का संचालन परमानंद कौशल ने और धन्यवाद ज्ञापन महिला अध्यक्ष मंजू साहू ने किया
आम सभा मे मुख्य रूप से रामप्यारे,चंद्रभूषण प्रसाद,ड़ी प्रसाद, दीपक साहू, दिनेश साहू, रेमन कुमार, संतोष साहू, अजय साहू, मोहन साहू, मंजू ठाकुर, नूतन साहू, फूलों देवी, पुष्पा निषाद, इंद्रा साहू, नंदनी साहू, कलावती देवी, जितेंद्र साहू, एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button