FeaturedJamshedpurJharkhand

शहर के युवा रंगकर्मी ने अपरिचित वृद्ध महिला की सहायता

आज दिनांक 14 अगस्त 2021 के सुबह लगभग 8 बजे से ही मानगो मुस्लिम बस्ती मे एक वृद्ध महिला मे घूम रही थी जब बस्तीवासियो ने वृद्ध महिला परेशान और रोते हुए देखा तो उसकी सुचना स्थानीय समाजिक कार्य मे सक्रिय प्रेम दीक्षित दिया,

प्रेम दीक्षित को सुचना प्राप्त होते ही अपरिचित वृद्ध महिला के पास पहुँच पहले तो पानी और खाना खिलाया फिर उससे बातें कर जानकारी प्राप्त करनी चाही, बात करने के दौरान आपना नाम सातो देवी बताया तथा बार-बार रोकर आपने बेटे बिनोद का नाम ले रही थी

जो 2 महिना पहले अपनी दूसरी धर्मपत्नी के साथ मानगो किसी रशीद- फरीद के घर भरा मे आया है वृद्ध महिला को बोला 2 दिन मे आकर ले जाएंगे वृद्ध महिला आपने पोते के साथ सोनरी दोहनी ज़ाहिरा कॉलोनी मे रहती है पर जब 2 महीना होने के बाद भी वृद्ध महिला का बेटे-बहु ने कोई सम्पर्क नही किया तो वृद्ध महिला आपने पोते को बिना बताए आपने बेटे को खोजने मानगो आ गई, सारी जानकारी प्रेम दीक्षित ने मानगो थाना प्रभारी को व्हाट्सएप के माध्यम से दिया जिसके बाद महिला को सोनारी जाहिरा कॉलोनी पहुँचा दिया तथा पोते घटना की जानकारी देते हुए वृद्ध महिला का ध्यान रखने को कहा गया।

Related Articles

Back to top button