मोटरसाइकिल वाले बीपीएल कार्ड धारी नही हो सकते सीएम का बयान हास्यस्पद :- आजसू
जमशेदपुर। आजसू पार्टी जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का ब्यान हास्यस्पद लगता है उनके भावनाओ से प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री जी गरीबो के ठगने और जनता के साथ विश्वासघात करने का कार्य किया है उन्हें शायद यह भी जानकारी नही है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगो जो गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करते है वैसे लोग मोटरसाईकिल कहा से लाएंगे और अगर जिनके पास मोटरसाईकिल है वो गरीबी के नीचे कैसे हो गए ।मुख्यमंत्री जी को बीपीएल की सूची और उसका मानक तय करना चाहिये,आखिर उसका मानक क्या है उसका आधार क्या है प्रक्रिया को कैसे पूर्ण करेंगे यह चुनौती को स्वीकार करना होगा, आज युवा बेरोजगार होंरहे है कोरोना के तीसरे लहर ने दस्तक दे दी है और सरकार की कोई तैयारी नही दिखती है,आदिवासी मूलवासी को भी ठगने का कार्य कर रहे है इसपर अविलम्ब रोक लगे और मुख्यमंत्री इस्तीफा दे ताकि राज्य की बिगड़ती व्यवस्था दुरस्त हो सके।
अप्पू तिवारी
9263598533