FeaturedJamshedpur

31 मार्च के बाद शहरी क्षेत्र में डीजल-पेट्रोल ऑटो के परिचालन पर की जाएगी विधि सम्मत कार्रवाई : दिनेश रंजन

जमशेदपुर। जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन द्वारा ऑटो एसोसिएशन तथा शिक्षित बेरोजगार टेम्पो चालक-संचालक संघ के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई जिसमें शहरी क्षेत्र में डीजल-पेट्रोल ऑटो के परिचालन पर प्रतिबंध के संबंध में चर्चा की गई। गौरतलब है कि 01 जनवरी 2022 तक ही जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में डीजल-पेट्रोल ऑटो के परिचालन का पूर्व में निर्णय लिया गया था जिसपर ऑटो एसोसिएशन एवं शिक्षित बेरोजगार टेम्पो चालक-संचालक संघ के मांग के आलोक में 31 मार्च 2022 तक की समयसीमा बढ़ाने का निर्णय बैठक में लिया गया । जिला परिवहन पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि 31 मार्च तक शहरी क्षेत्र में ऑटो परिचालन करने वाले सभी चालक-संचालक डीजल-पेट्रोल ऑटो को सीएनजी में बदलने की कार्रवाई सुनिश्चित करें अन्यथा निर्धारित समय सीमा के बाद आदेश का उल्लंघन करते पकड़े जाते हैं तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होने बताया कि 31 मार्च के बाद मानगो बस स्टैंड के 16 किमी के क्षेत्र में सिर्फ सीएनजी एवं ईलेक्ट्रिक ऑटो का परिचालन ही किया जा सकेगा।

शहरी क्षेत्र में सीएनजी एवं ईलेक्ट्रिक ऑटो के परिचालन के संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्युनल से इस संबंध में दिशा निर्देश प्राप्त है । उन्होने कहा कि सीएनजी एवं ईलेक्ट्रिक ऑटो के परिचालन से एक तरफ जहां पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी वहीं संचालकों को भी आर्थिक लाभ होगा । ऑटो एसोसिएशन के ही सदस्यो ने बताया कि सीएनजी ऑटो एक लीटर में लगभग 40 किमी का माइलेज देते हैं जिससे प्रति लीटर ऑटो संचालकों को लगभग 90 रू का शुद्ध मुनाफा होता है । जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी ऑटो चालकों के लिए निर्धारित वर्दी पहनने की अनिवार्यता पर भी बल देते हुए कहा कि ऑटो चालक नीली वर्दी अवश्य पहनें अन्यथा जांच के क्रम में पकड़े जाने पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी । बैठक में शिक्षित बेरोजगार टेम्पो चालक-संचालक संघ, जमशेदपुर के महासचिव श्याम किंकर सिंह, उपाध्यक्ष संतोष प्रसाद बबुआ, सतेन्द्र कुमार सिंह, कोल्हान प्रमंडल के अध्यक्ष के.पी तिवारी, उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह, मीडिया प्रभारी अजय यादव, मोहन लाल साहू तथा ऑटो एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button