मानगो में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घटनास्थल से पुलिस को मिला सुसाइड नोट
रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. एमजीएम थाना क्षेत्र के हिलव्यू कॉलोनी के एक युवक ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम कृष्णा कुमार (28) है. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एमजीएम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया. पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जो कि बंग्ला भाषा में लिखा हुआ है. सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि उसकी प्रेमिका किसी और से शादी कर रही है, जिससे वह परेशान है. उसने काफी शराब पीली है. आत्महत्या करने के लिए उसने सभी से माफी भी मांगी है. इस संबंध में थाना प्रभारी मिथलेश कुमार ने बताया कि कृष्णा मूल रुप से पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर का रहने वाला था.
वह अपने एक साथी के साथ हिलव्यू कॉलोनी में किराये के मकान में रहता था. दो दिनों पूर्व उसका साथी गांव चला गया. स्थानीय लोगों ने फोन कर सूचना दी कि कृष्णा ने फांसी लगा ली है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हाउस के शव गृह में रखवा दिया गया है और उसके परिजनों को सूचना दे दी गयी है.