FeaturedJamshedpurJharkhandNational
भारत मे पिछले 24 घंटे में 25072 नए मामले आये।वैक्सीनेशन हुए और तेज़।
दिल्ली ; भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 25,072 नए मामले आए,वही 44,157 रिकवरी हुईं और 389 लोगों की कोरोना से मौत हुई। कोरोना संक्रमण का असर धीरे धीरे कम होता दिख रहा है
कुल मामले: 3,24,49,306
सक्रिय मामले: 3,33,924
कुल रिकवरी: 3,16,80,626
कुल मौतें: 4,34,756
वही अगर वैक्सीनेशन की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस वैक्सीन की 7,95,543 डोज़ लगाई गई जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 58,25,49,595 हो गया है।