FeaturedJamshedpur

बागबेड़ा से विभिन्न दलों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजमो का दामन थामा. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जन समूह भाजमो के साथ.

जमशेदपुर;भाजमो एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश प्रसाद के नेतृत्व में बागबेड़ा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विभिन्न दलों को छोड़कर भारतीय जनतंत्र मोर्चा का दामन थामा और पार्टी का सदस्यता ग्रहण कि. सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से भाजमो के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव उपस्थित थे. कार्यक्रम में मंच का संचालन बागबेड़ा मंडल अध्यक्ष रवि पोद्दार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन विकास सिन्हा के द्वारा किया गया. भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव द्वारा विकास सिन्हा एवं पवन श्रीवास्तव के समर्थकों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत सह अभिनंदन किया. सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की भाजमो का उदय राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने एवं पर्यावरण की रक्षा के उद्देश्य से हुआ है साथ ही जन सरोकार ही भाजमो की पहली प्राथमिकता हैं उन्होंने सभी से जनहित के मुद्दों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा. सदस्यता ग्रहण करने वालों में रोशन शर्मा, बादल सिंह,भोला भगत, मनीष यादव, सुमित श्रीवास्तव, छोटू शर्मा, लालू सिंह, कौशल सिंह, मिथिलेश कुमार, अशोक यादव, राजा दास, आदित्य पासवान, जितेंद्र कुमार, अमित अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर भाजमो के जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, मोर्चा के जिला सचिव विजय नायक, बारीडीह मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सेनानी, मनजित सिंह, पिंटू बाल्मीकि सहित अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button