FeaturedJamshedpur

साकची को मानगो से जोड़ने के सरकार के फैसले का राकेश तिवारी ने स्वागत किया

जमशेदपुर। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने साकची और मानगो को जोड़ने के लिए सरकार ने एक और नया पुल बनाने के निर्णय का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि टाटा स्टील को सीएसआर के तहत पुल का निर्माण शहरवासियों के ट्राफिक व्यवस्था की परेशानियों को देखते हुए अभिलंब करना चाहिए उन्होंने कहा की वर्तमान पुल से रोजाना डेढ़ लाख से अधिक वाहन गुजरते है पूल पर हमेशा जाम की स्थिति बनी हुई रहती है। उन्होंने सरकार की सोच की प्रशंसा करते हुए कहा की सरकार के पथ निर्माण विभाग ने टाटा स्टील से पुल का डीपीआर बनाने के लिए एनओसी की मांग की है। बेहतर होगा टाटा स्टील अपनी देखरेख में सीएसआर के तहत स्वयं ही पुल का निर्माण कराएं। उन्होंने कहा इसमें किसी भी तरह की देरी या अडचन का सवाल नहीं उठना चाहिए। यह जनहित का मुद्दा है और शहर वासियों को ट्राफिक की परेशानियों से निजात दिलाने के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण कदम है। टाटा स्टील को इसे प्राथमिकता पर रखते हुए अभिलंब इसकी प्रक्रिया को पूरी कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर आना चाहिए।

Related Articles

Back to top button