FeaturedJamshedpur

तो मजबूरन स्वत टूट जाएगा लॉक डाउन -अनिल मोदी।

जमशेदपुर;सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव (ट्रेड एंड कॉमर्स)अनिल मोदी ने राज्य सरकार से त्योहारी सीजन को देखते हुए दुकान खोलने की समय सीमा को बढ़ाने एवं सप्ताहांत लॉक डाउन को समाप्त करने की मांग की है।उन्होंने कहा कि दीपावली सनातन धर्म के बड़े पर्व में एक है।इस दौरान धनतेरस से लेकर दीपावली तक सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लग्नानुसार माता लक्ष्मी की पूजा होती है।इस पूजा में लग्न का विशेष ध्यान रखा जाता है।इसमें यदि पूजा का मुहर्त देर रात्रि का हुआ तो मजबूरन लोगों को अपनी दुकान खोलनी पड़ेगी।क्योंकि यह पूजा वर्ष में एक बार होती है और इस पूजा को व्यापारी अपनें वार्षिक व्यवसायिक लाभ का पूरक मानते है।इसमें कोई भीड़ भाड़ नहीं होती बस परिवार के लोग बैठकर माता लक्ष्मी की आराधना करते है।उन्होनें कहा कि चूंकि यह पूजा वार्षिक लाभ,सुख समृद्धि का प्रतीक है अतः इस पूजा को लग्नानुसार सम्पन करना व्यापरियो कि विवशता है।ऐसे में मजबूरन लॉक डाउन स्वत ही टूट जाएगा।उन्होंने कहा कि दीपावली के तुरंत बाद छठ पर्व है।ऐसे में लोगो को पर्व की खरीददारी करने में दिक्कत आ रही है।और व्यापारियों का भी नुकसान हो रहा है।उन्होंने राज्य सरकार से मांग की की इन सभी मसलों दृष्टिगत रखते हुए व्यापार हित, धर्महीत एवं राज्य हित में निर्णय लेते हुए कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए दुकानों को खोलने की समय सीमा बढ़ाई जाए एवं सप्ताहांत सम्पूर्ण लॉक डाउन को समाप्त किया जाए।

Related Articles

Back to top button