FeaturedJamshedpur

दिव्यांग दीपा की पढ़ाई का खर्च उठाएगा रोटरेक्ट क्लब ऑफ कालीमाटी जमशेदपुर

जमशेदपुर। रोटरेक्ट क्लब ऑफ कालीमाटी जमशेदपुर की टीम ने गुरुवार को प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत पोटका प्रखंड अंतर्गत कलिकापुर गांव का दौरा किया इस क्रम में वहां टीम ने दीपा भगत (8) नाम की एक ऐसी बच्ची को देखा जिसके पिता की मौत हो चुकी है और वह अपने दादी के साथ रहती है दीपा का एक पांव नही है। दीपा स्थानीय सरकारी स्कूल में कक्षा 4 की छात्रा है। टीम ने दीपा को पढ़ाई में मदद करने के उद्देश्य से तत्काल एक स्मार्टफोन तथा पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई। रोटरेक्ट क्लब अगले 4 साल तक उसकी पढ़ाई का खर्च उठाएगा। इस दौरे में टीम के साथ मौशिखा सिंह, विवेक शुक्ला, जैस्मिन केराई, पूर्वशा सिंह रॉय, देवब्रत दूबे शामिल थे।

Related Articles

Back to top button