FeaturedJamshedpurJharkhandNational

झारखंड मुक्ति मोर्चा का अपने वाहनों में झंडा लगाकर फर्जी लोग कर रहे हैं अवैध कारोबार

पार्टी के जिला के पूर्व प्रवक्ता गुरमीत सिंह गिल ने जिला अध्यक्ष रामदास से की शिकायत

जमशेदपुर। झारखंड मुक्ति मोर्चा में पार्टी का झंडा लगाकर कई फर्जी लोग अवैध कारोबार कर रहे हैं। इसके साथ ही वो प्रशासन के समक्ष अपनी हेकड़ी दिखलाते से बाज नहीं आते। पार्टी का अपने चारपहिया वाहनों में झंडा लगाने वाले ऐसे लोग भी हैं जिनका झारखंड मुक्ति मोर्चा से दूर-दूर तक नाता नहीं है। यह बहुत ही गंभीर मुद्दा है। गौरतलब है कि नेशनल हाईवे 33 में तीन बार ऐसे वाहनों को पकड़ा गया जिसमें अवैध शराब की ढुलाई की जा रही थी और उन गाड़ियों में झारखंड मुक्ति मोर्चा का झंडा लगा हुआ था।
इस संबंध में जिला के पूर्व प्रवक्ता गुरमीत सिंह गिल ने बताया कि नेशनल हाईवे 33 पर पार्टी का झंडा लगाकर अवैध तरीके से शराब की ढुलाई की जा रही थी। उसकी जानकारी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन को दी है। इस पर जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button