चाईबासा। पोटका (रसूनचोपा) उड़ीसा झारखंड सीमावर्ती (कोविड/ कोरोना) चेक पोस्ट पर तैनात जैप 6 जवानों को अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश की ओर से सम्मानित किया गया, कमलेश ने बताया चेक पोस्ट पर जवानों ने कड़ी धूप ,बरसात एवं कड़ाके की ठंड में सीमा पर अपने कर्तव्यों का निर्वाह किया, दूसरे राज्यों से झारखंड आने वाले की कोविड टेस्ट जांच की गई ,ताकि पूरा जिला कोरोना से सुरक्षित रहे, चेक पोस्ट पर अंतिम दिन के कार्यकाल के मौके पर जैप 6 हवलदार देवराज यादव, संजीव कुमार झा, प्रेम पासवान, सत्येंद्र राम, दीपक पासवान, जितेंद्र कुमार, श्याम कुमार मुंडा ,पंकज बागे इत्यादि जवान सम्मानित किए गए एवं पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त सूरज कुमार के आदेश पर चेक पोस्ट को हटा दिया गया है।
Related Articles
वैकुंठ एकादशी का भव्य आयोजन: आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम, बिस्टुपुर में भक्त बालाजी के दर्शन को उमड़े
January 10, 2025
विधायक सरयू राय, पूर्व विधायिका सहित कई राजनेता, पंचायत प्रतिनिधियों,समाजसेवी पंसस सुनील गुप्ता के पिता के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किए
January 10, 2025