FeaturedJamshedpurJharkhandNational

झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन की ओर से वनभोज सह आंदोलन का हुआ कार्यक्रम

झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन के न्यूवोको जमशेदपुर यूनिट की ओर से 26 जनवरी 2024 को सीमेंट प्लांट के ठेका मजदूरों का वनभोज सह आंदोलन की तैयारी किया गया
झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन के न्यूवोको जमशेदपुर यूनिट की ओर से 26 जनवरी 2024 को सीमेंट प्लांट के ठेका मजदूरों का वनभोज सह सभा टेल्को स्थित हुडको बांध में आयोजन किया गया जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट न्यूवोको में उत्पादन मेंटेनेंस एवं क्लीनिंग के मजदूर मिलकर तय किया है कि जब प्लांट में लोडिंग अनलोडिंग कार्य करने वाले मजदूरों को सीमेंट वेज बोर्ड अवार्ड के तहत मजदूरी एवं सेवा शर्त लागू है जबकि उत्पादन मेंटेनेंस एवं क्लीनिंग के मजदूरों को ठेका प्रतिष्ठानों के माध्यम से झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित अनुसूची उद्योग निर्माण कार्य के लिए मजदूरी दर से मजदूरी दी जा रही है सीमेंट वेज बोर्ड अवार्ड के अनुसार उत्पादन मेंटेनेंस एवं क्लीनिंग के कार्यों को ठेका प्रतिष्ठान से करना प्रतिबंधित है। हमें आश्चर्य लग रहा है कि श्रम विभाग केंद्र सरकार चाईबासा के द्वारा कंपनी को सर्टिफिकेट आफ रजिस्ट्रेशन ठेका प्रतिष्ठानों को ठेका चलाने का लाइसेंस कैसे दी है ? हम मजदूरों ने तय किया है कि सीमेंट वेज बोर्ड अवार्ड के अनुसार जो हमारा हक मिलना है उसे प्राप्त करने के लिए उचित कानूनी आंदोलन करेंगे। यह बैठक वीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई है। इस बैठक में विस्तार रूप से विभिन्न बिन्दुओं को गौतम कुमार मदिना ने मजदूरों के बीच व्याख्या किया और कानूनी आंदोलन के लिए दिशानिर्देश दिया यदि कंपनी के प्रबंधन और श्रम विभाग केंद्र सरकार इस पर तथा शीघ्र कोई निपटारा नहीं करने पर हमें जोरदार आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस बैठक में चूड़ा हादसा, गंगा बहादुर,चामरू सरदार, बारी टुडू,भरत बहादुर,मोईलेन कुणडुना, रूक्मणी, मुनि,सिंकू, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button