FeaturedJamshedpurJharkhandNational

गणतंत्र दिवस पर हमें अपराध भ्रष्टाचार हिंसा गरीबी बेरोजगारी लिंग भेद शिक्षा जैसी समस्याओं को जड़ से खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए: कविता परमार

जिला पार्षद डॉ कविता परमार बागबेड़ा कीताडीह जिला परिषद् कार्यालय सहित 12 स्थानों पर झंडोतोलन में शामिल हुईं

जमशेदपुर। उन्होंने अपने कार्यालय पर झंडोत्तोलन के बाद संबोधित करते हुए सर्वप्रथम देश को आजाद करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान बनाने वाले महापुरुषों को नमन किया।
उन्होंने कहा कि आज हमें अपराध, भ्रष्टाचार, हिंसा, गरीबी, बेरोजगारी, लिंग भेद, शिक्षा जैसी समस्याओं को जड़ से खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए। तभी जाकर हम लोग स्वतंत्रता सेनानियों का सपना पूरा कर सकेंगे अपने आसपास के इलाकों को स्वच्छ रखकर हमें भारत सरकार के स्वच्छता अभियान से भी जुड़ना चाहिए। सभी को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दीं।
डॉ कविता परमार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बागबेड़ा, मध्य बागबेड़ा पंचायत भवन, बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय बागबेड़ा कॉलोनी, रेलवे हाई स्कूल ग्राउंड क्रिकेट टीम, प्राथमिक विद्यालय गाढ़ाबासा, बागबेड़ा, जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय, बागबेड़ा जिला परिषद् कार्यालय, अनुग्रह नारायण सिंह शिक्षा एवं सेवा संस्थान, बागबेड़ा थाना परिसर बागबेड़ा थाना परिसर, पश्चिम बागबेड़ा ग्राम महिला संगठन तथा छत्तीसगढ़ी युवा एवं महिला समाज द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुईं और झंडोत्तोलन की।

Related Articles

Back to top button