FeaturedJamshedpurJharkhandNational

NTTF में प्रचार्य प्रीता जॉन ने किया झंडोत्तोलन

जमशेदपुर। देश के सरहदों की रक्षा में शहीद हो जाना परम सौभाग्य होता है जो सिर्फ एक सैनिक को उसके भाग्य से प्राप्त होता है और तिरंगा उसी शान से लहराता है। आज यह बात NTTF आर डी टाटा टेक्निकल इंस्टिट्यूट के गोलमुरी स्थित प्रांगण में झंडोत्तोलन के बाद प्राचार्य प्रीता जॉन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कहा।सभी ने 75वी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एक दूसरे को दी।स्वागत भाषण प्राचार्य प्रीता जॉन द्वारा दिया गया।मुख्य अतिथि के रूप में टाटा मोटर्स के जेनरल मैनेजर विष्णु दीक्षित ने तकनीकी छेत्र में विद्यार्थियों को शिक्षा हेतु अग्रसर होने को कहा। इस दौरान उप प्राचार्य रमेश राय के साथ दीपक सरकार, सुमन, अजीत, शशि मिश्रा, स्मृति, रोहित, हिरेश, मिथिला,नकुल, प्रीति अन्य।
इसके बाद संस्थान के सभी स्टाफ ने आज़ाद भारत के लिए शहीद होने वाले दीवानों को नमन करते हुए कहा की हमे प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत से स्वर्णिम भारत के निर्माण की ओर कदम बढ़ाना है।

Related Articles

Back to top button