FeaturedJamshedpurJharkhand
झामुमो नगर समिति ने उपायुक्त को दिया ज्ञापन कहा जल्द खुले जुबली पार्क गेट।
जमशेदपुर;आज झारखंड मुक्ति मोर्चा जमशेदपुर नगर समिति के नेतृत्व में जुबली पार्क गेट खोलने के संबंध में मोहदय डीसी साहब जी को ज्ञापन दिए और जल्द से जल्द खोलाने का बातों को रखें जिसमें उपस्थित नगर अध्यक्ष दलगोविंद लोहरा नगर सचिव गोपाल महतो कोषाध्यक्ष विष्णु प्रधान रंजीत सिंह युग कुमार बर्मा प्रधान गुरमित सिंह किरपाल सिंह पाम्मे पाजी राकेश कुमार हेमराज शर्मा शेखर कलंदी रोहित लोहार राजेश महतो सुधाकर लोहरा सन्नी कलंदी अभिलाष गौर प्रदीप महतो भोला चालक एवं नगर के शाखा के सभी नेतागण उपस्थित हुए ।