FeaturedJamshedpur

जोबा माझी को लोकसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाना है : मंगल सिंह बोबोंगा


जगन्नाथपुर प्रखंड के रेंगड़ बड़ा ग्राम में जनसभा को संबोधित करते हुए जोबा मांझी के पक्ष में मंगल सिंह बोबोंगा ने कहा कि भारी मतों से विजयी बनाकर संसद तक पहुंचना है, ताकि वह सिंहभूम क्षेत्र की जनता की आवाज बन सके और यहां की समस्याओं को संसद में रख सके।
बोबोंगा ने कहा की पिछले 5 साल से यहां की जनता गीता कोड़ा को देख चुकी है। उन्होंने इस क्षेत्र के लिए क्या विकास कार्य किया सबको पता है। जबकि जोबा मांझी झारखंड सरकार में मंत्री रहते हुए क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण किए हैं। पूरे झारखंड की जनता जानती है कि जोबा माझी साफ सुथरी छवि की ईमानदार नेत्री है, जबकि सांसद और भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के पति मधु कोड़ा झारखंड के मुख्यमंत्री रहते हुए करोड़ों के घोटाले में काफी दिनों तक जेल में रह चुके हैं। मंगल सिंह बोबोंगा ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ही इस क्षेत्र के विकास कर सकती है। इसलिए जोबा मस्जिद को भारी मतों से जीत कर विजयी बनाना हैं। इस अवसर आसमान सुंडी, लक्ष्मण सोए, फिरोज अहमद न्यू ग्रामीणों से अपील की कि वह भारी से भारी मतों से अपने प्रत्याशी जोबा माझी को जिताये। सभा में ग्रामीणों ने जोबा माझी के पक्ष में नारेबाजी भी की और उनको जीतने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button