चांडिल और उड़ीसा के डैम के फाटक के खुलने से स्वर्णरेखा नदी एवं खरकई नदी के जल स्तर मे बढ़ने की संभावना
उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम ने पदाधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश, निचले ईलाकों को लोगों को एलर्ट रहने की अपील
जमशेदपुर। चांडिल और उड़ीसा के डैम के फाटक के खुलने से स्वर्णरेखा नदी एवं खरकई नदी के जल स्तर मे बढ़ने की संभावना है। इसे लेकर उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम श्री सूरज कुमार ने जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये है । उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम ने कहा कि मध्य रात्री से आगले सुबह तक दोनो नदी के जलस्तर बढ़ने की संभावना है । जेएनएसी, एमएनएसी, जुगसलाई एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी अतिशीघ्र राहत सामग्री एवं राशन पैकेट्स तैयार रखें तथा ही निचले/तटीय क्षेत्र मे रहनेवाले लोगों को माइंकिंग से वस्तुस्थिति से अवगत कराये । एडीएम पूर्वी सिंहभूम, बीडीओ जमशेदपुर एवं जुगसलाई के साथ समन्वय स्थापित करें, एडीसी पूर्वी सिंहभूम, मानगो तथा एसडीएम धालभूम, जेएनएसी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए बाढ़ राहत हेतू टीम तैयार रखे । डीडीसी, डीएसओ एवं एसओआर पूर्वी सिंहभूम को उपायुक्त ने बाढ़ रिलिफ हेतू भोजन के पैकेट की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिये है । उपायुक्त ने निदेशक डीआरडीए एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को एनडीआरएफ एवं टाटा स्टील सीएसआर समूह के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को संपादित करने एवं तीरपाल तैयार रखने का निर्देश दिये है। साथ ही निदेशक एनईपी एवं अनुमंडल पदाधिकारी, घाटशिला को घाटशिला अनुमंडल में बाढ़ संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर जांच करने का निर्देश दिये है। उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम ने जिलेवासियों से अनुरोध किये है कि वैसे व्यक्ति जो किनारे रह रहे है। वो घोषणा होने पर शेल्टर कैम्प में चले जाये, ताकि किसी जानमाल की क्षति न हो।