FeaturedJamshedpur

सांसद विद्युत वरण महतो के द्वारा  केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर टाटा से बक्सर सीधी रेल सेवा प्रारंभ  करने माँग।

सांसद विद्युत वरण महतो के द्वारा  केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर टाटा से बक्सर सीधी रेल सेवा प्रारंभ  करने हेतु प्रयास का अखिल भारतीय कायस्थ महासभा( दिल्ली पंजीकृत) जमशेदपुर महानगर के अध्यक्ष श्री मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव ने माननीय सांसद महोदय को साधुवाद और धन्यवाद दिया ।जैसा कि समाचार पत्रों से ज्ञात हुआ बहु चिर परिचित मांग में एक कदम आगे बढ कर माननीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी ने अधिकारियों से जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहां है ।अब पटना से बक्सर  , यूपी और बलिया की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक आशा की नई किरण जगी है। माननीय सांसद महोदय का वर्षों से लगातार प्रयास करना अब जनमानस के आकांक्षाओ की दहलीज तक पहुंचा है ।
श्री श्रीवास्तव ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा बक्सर, यूपी और बलिया की यात्रा करने वाले यात्रियों से रेलवे को करोड़ों -करोड़ रुपया राजस्व प्राप्त होता है फिर भी रेलवे के अधिकारी  उन यात्रियों की समस्याओं पर ध्यान नहीं देते थे जिसके चलते इन क्षेत्रो की यात्रा करने वाले यात्रियों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है लेकिन हम जमशेदपुर वासी ईश्वर को धन्यवाद देते हैं कि  हमें श्री विद्युत वरण महतो जी जैसे लोकप्रिय, लोक कल्याणकारी और आम जनों की बेहतरी के लिए कार्य करने वाले सांसद मिले, ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें स्वस्थ और दीर्घायु बनाएं क्योंकि हमारे सांसद वास्तव में अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को के उत्थान के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहते हैं और उसी के परिणाम स्वरूप आज रेलवे के अधिकारियों को माननीय रेल मंत्री के द्वारा यथाशीघ्र ईस कार्य की प्रगति की रिपोर्ट देने को कहा गया है ।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा अपने प्रिय सांसद एवं माननीय रेल मंत्री जी को हृदय से साधुवाद और धन्यवाद देता है।

Related Articles

Back to top button