ChaibasaFeatured

किसानों की निर्मम हत्या के विरोध में झामुमो केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार झामुमो पश्चिमी सिंहभूम जिला समिति द्वारा केंडल मार्च कर जताया विरोध

तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा: उत्तरप्रदेश के लखिमपुरखीरी में केन्द्रीय मंत्री के पुत्र द्वारा गाड़ी से कुचल कर आंदोलनरत किसानों की निर्मम हत्या की गई है झारखंड मुक्ति मोर्चा इस घटना की तीव्र भर्त्सना करता है । जो किसान अपने खून पसीने से खेतों को सींच कर पूरे देश को अन्न देते हैं उन अन्नदाताओं की आवाज को दबाने के लिए केन्द्र सरकार और उनके नुमाइंदे जिस उदासीनता, बेरुखी और बेरहमी से उनके साथ पेश आ रहे हैं वह अत्यंत निंदनीय है । झारखंड मुक्ति मोर्चा देश के अन्नदाताओं के साथ है उनकी शहादत को बेकार नहीं जाने देंगे । पिछले 9 महीनों से आन्दोलनरत किसानों के प्रति केन्द्र सरकार के नकारात्मक रवैए तथा किसानों की निर्मम हत्या के विरोध में झामुमो केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार झामुमो प० सिंहभूम जिला समिति द्वारा आज दिनांक 05 अक्टूबर 2021 को जिला मुख्यालय चाईबासा में शहीद पार्क चौक से लेकर पोस्ट आफिस चौक तक कैंडल मार्च निकाल विरोध जताया गया और कार्यक्रम के अंत में पोस्ट आफिस चौक में कैंडल जलाकर शहीद किसानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । कार्यक्रम में सन्नी उरांव, सोनाराम देवगम, इकबाल अहमद, राहुल आदित्य, दीपक कुमार प्रधान, योगेन्द्र नाथ बिरुवा, प्रदीप महतो, सुनील कुमार सिरका, अनिल लकड़ा, सुभाष बनर्जी, मिथुन गागराई, सतीश सुण्डी, अशोक दास, संजय हासदा, अर्जुन बानरा, उदय बिरुली, एनामुल हक, दिनेश जेना, उदय जयसवाल, लालू कुजूर, नारायण देवगम, अभिराम सिंह देवगम, सुभाष भंज, पवित्र कुमार भट्टाचार्य, मो० फिरोज, शेखर बारिक, बबलू खान, जरीफ अहमद, मो० शाहिद, मानाराम कुदादा, दोड़ाय जोंको, ताराकान्त सिजुई, मोहन सुम्बरुई, राजू सुंडी, गुरुचरण पुरती, हृदय शंकर बिरुवा, मनोज सुंडी, शिशिर सुंडी, सरवर नेहाल, हरिश देवगम, मंगल सिंह तुविड, दोफेदार हेस्सा, देवेन्द्र बारी, देवेन्द्र सुंडी, कुन्डिया बारी, मंगल तियु, सुनील पुरती, डुबलिया बारी, मेकलिन देवगम, अनिल बारी, समेत कई अन्य कार्यकर्ता शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button