FeaturedJamshedpur
		
	
	
नम्या फाऊंडेशन ने आयोजित करवाया वैक्सीनेशन कैंप

जमशेदपुर। नम्या फ़ाउंडेशन के सदस्य रवि शंकर तिवारी की पहल पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द् जुगसलाई के द्वारा निःशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन शिवधारी कॉम्प्लेक्स मे 18+ से 60+ के 220 लोगो का पहला और दुसरा डोज दिया गया। साथ ही कारगिल विजय दिवस के मौके पर संस्था के संरक्षक कुणाल सारंगी द्वारा वीर सपूतों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
मौके पर जुगसलाई नगरपालिका के बिशेष पदाधिकारि जे पी यादव, जुगसलाई की स्वास्थ्य प्रभारी लक्ष्मी देवी, डॉ संजय गिरि, बड़े लाल दुबे, अंकित सिंह,प् रकाश दुबे, शिव कुमार शर्मा, प्रमोद उपाधायाय आदि उपस्थित थे।
				
