FeaturedJamshedpur

डीडी एसोसिएशन एवं गीता थिएटर के पदाधिकारी बैठक

जमशेदपुर। आज डीडी एसोसिएशन एवं गीता थिएटर द्वारा समस्त पदाधिकारी का बैठक हुआ जिसमे कमेटी द्वारा सर्व सहमति से सुपर एक्टर कौन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल का गठन किया गया यह निर्णायक मंडली 27 जुलाई की संध्या 8:00 बजे तक सारे वीडियो आने के बाद 28 और 29 जुलाई को बैठकर सारे वीडियो का आकलन करते हुए 30 जुलाई को अपना निर्णय आयोजन मंडली को प्रदान करेगी जैसा कि पहले ही आयोजक कमेटी ने बताया था कि निर्णायक मंडली की जानकारी पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी ताकि भेदभाव का माहौल ना बने तथा आगामी माह अगस्त में 10 दिवसीय थियेटर वर्कशॉप आयोजित करने का निर्णय पर चर्चा परिचर्चा किया गया वार्कशाप 10 अगस्त से लेकर 21 अगस्त तक आयोजित होगा 10 दिवस में 20 रंग कार्यशाला 2-2 घंटे की होगी जो दोपहर 12:00 बजे से आरंभ होकर संध्या 4:00 बजे समाप्त होगी जिसमें आयोजकों द्वारा जमशेदपुर तथा जमशेदपुर के आसपास के 45 प्रतिभागियों को ही भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाना है इस 10 दिवसीय कार्यशाला में आयोजक मंडली द्वारा जमशेदपुर के राष्ट्रीयस्तरीय सुप्रसिद्ध ख्याति प्राप्त प्रशिक्षकों के साथ-साथ कोलकाता एवं मायानगरी मुंबई, दिल्ली के रंगमंच एवं टीवी जगत के सक्रिय 05 से अधिक प्रशिक्षकों को शहर आमंत्रित किया जा रहा है। जो प्रतिभागियों को थिएटर के अभिनय से जुड़ी बारीकी जानकारी प्रदान करते हुए आधुनिक सिनेमा में थिएटर अभिनय तथा अनुशासन का महत्व से रुबरु करेगे वर्कशॉप में भाग लेने वाले प्रतिभागी को सरकार के द्वारा निर्धारित कोरोना नियम का सख्ती से पालन करना होगा मास्क अनिवार्य, सोशल डिस्टेंस तथा सैनिटाइजर की व्यवस्था आयोजक मंडली द्वारा किया जाएगा, प्रतिभागियों को खाने के सामान घर से लाने होगे बाजार के खाद्य पदार्थ वर्कशॉप मे बाध्य होंगे।
थियेटर वर्कशॉप में 15 साल के युवा से लेकर 30 साल के आयु तथा 10वीं पास वाले प्रतिभागी भाग ले सकते हैं जिनके लिए उन्हें आयु प्रमाण पत्र के साथ साथ भारत सरकार द्वारा प्रमाणित पहचान पत्र की प्रतिरूप भी आयोजक मंडली को प्रदान करनी होगी ताकि आगे चलकर दक्षता पत्र देने में कमेटी को किसी प्रकार का असुविधा का सामना ना करना पड़े।
प्रतिभागियों को आगामी अभिनव प्रोजेक्ट से जोड़ा जाएगा इच्छुक प्रतिभागियों को मुंबई में संचालित प्रोजेक्ट से जोड़कर उन्हें रोजगार भी प्रदान करने की योजना आयोजक मंडली तैयारी कर रही है आयोजक में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागियों को आयोजक मंडली द्वारा प्रतिभागी दक्षता-पत्र सम्मानित व्यक्तित्व वाले व्यक्ति द्वारा प्रदान किया जाएगा तथा जो प्रतिभागी आयोजन मंडली के साथ जुड़कर अभिनय कला क्षेत्र में कार्य करना चाहेगी उन्हें आयोजक मंडली द्वारा अपनी ओर से राष्ट्रीयस्तरीय महोत्सवो मे अवसर समय-समय पर प्रदान किया जाएगा।
प्रतिभागियों को 10 दिवसीय थिएटर वर्कशॉप में जुड़ने के लिए आयोजक मंडली द्वारा निम्म शुल्क निर्धारित की गई है जिसे वर्कशॉप प्रबंधन वर्कशॉप के ही आयोजन में खर्च करेंगे वर्कशॉप में जुड़ने के लिए तथा थियेटर वर्कशॉप से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए आयोजकों द्वारा 8092623310 & 7209441698 दो संपर्क नंबर जारी किए गए हैं जिससे प्रतिभागी संपर्क कर अपने मन में उठने वाली सारी सवालों के जवाब आयोजक मंडली से प्राप्त कर बड़े आराम से थिएटर वर्कशॉप में जुड़ सकते हैं।

Related Articles

Back to top button