FeaturedJamshedpurJharkhand

Jamshedpur proud;शहर की लाडली आयुषी अधिकारी ने जीता ब्यूटी आइकॉन इंडिया जूनियर का खिताब।

Jamshedpur proud moument

जमशेदपुर टेल्को की रहने वाली आयुषी अधिकारी ने रायपुर स्थिस होटल शीतल इंटरनेशनल छत्तीसगढ़ में ब्यूटी आइकॉन इंडिया की मॉडलिंग स्पर्धा हुई इसका ऑडिशन ऑनलाइन किया गया था जिसमे देश भर के बहुत सारे बच्चो ने हिस्सा लिया था जिसमें फाइनल राउंड में अलग अलग शहरों से प्रतिभागियों का चयन हुआ जिसमे जमशेदपुर की रहने वाली आयुषी अधिकारी को जूनियर कैटोगरी में विजेता का खिताब मिला ये खिताब जीत आयुषी ने अपने परिवार के साथ साथ पूरे शहर का नाम रोशन किया है आपको बता दु की इससे पहले भी आयुषी ने प्रतियोगिताओ में हिस्सा लिया है आयुषी का शुरू से ही मॉडल बनने का सपना है आयुषी कहती है कि वह मिस वर्ल्ड का खिताब भारत के लिए जीत कर लाएगी। और पूरे देश का नाम रोशन करेगी आयुषी के पिता एवम उसके सभी परिवार वाले इस जीत से काफी ज्यादा खुश है आयुषी को मॉडलिंग के साथ साथ पढ़ाई और डांस का भी काफी शौक है इस स्पर्धा में जज की भूमिका में भागवत तिवारी,मोनिका स्वामी,और टीवी एक्ट्रेस अनुराधा शर्मा थी।

Related Articles

Back to top button