दुकान बंद कराने को ले उलीडीह थाना के गश्ती वाहन पर आरोप लगाते हुए शिकायत करने पहुंचे भाजपा नेता
रौशन कु पांडे
जमशेदपुर. शहर के मानगो स्थित डिमना रोड में उलीडीह थाना के गश्ती वाहन द्वारा दुकानों को बंद करने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता विकास सिंह स्थानीय दुकानदारों के साथ उलीडीह थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. उलीडीह थाने में विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाए.
मामले की जानकारी देते हुए विकास सिंह ने बताया कि उन्हे स्थानीय दुकानदारों ने फोन कर जानकारी दी कि उलीडीह पुलिस की गश्ती वाहन द्वारा असभ्य भाषा का प्रयोग कर दुकानों को बंद कराया गया है.
उन्होंने कहा कि पुलिस का इस तरह से रवैया यह दर्शाता है कि पुलिस बंद का समर्थन कर राजनीतिक दलों का साथ दे रही है. इस मामले में थाना के एसआई वाई के प्रजापति ने बताया कि विकास सिंह द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है और जहां तक बात असभ्य भाषा के प्रयोग करने का है, तो ऐसी कोई भी बात गश्ती पार्टी द्वारा नहीं किया गया है.