FeaturedJamshedpurJharkhand

शौकाकुल तथा घायलों के परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी


बहरागोड़ा प्रखंड के माटिहाना पंचायत के कोकमारा गांव के पास चाकुलिया बहरागोड़ा मुख्य सड़क किनारे खड़ी मिट्टी की खुदाई करने के दौरान मिट्टी धस जाने से तीन महिला की मिट्टी में दबकर मौत हो गई थी, वहीं चार महिलाएं घायल हुई ।आज पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने बनियाकुदर गांव में शोक संतप्त परिवार से मुलाकात किए इस दौरान कुणाल षाड़ंगी ने स्वर्गीय आत्मा को ईश्वर के श्री चरणों में स्थान मिलने व परिजनों को इस शोक से उबरने का साहस मिलने की प्रार्थना की। तथा घायल महिलाओं के परिवार से मिलकर परिवार के लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि उन सभी के इलाज में वह हर संभव मदद करेंगे तथा कुणाल षड़ंगी ने उपायुक्त से बात कर सरकारी प्रावधानों के अनुसार जो भी मुआवजा राशि मृतक तथा घायलों के परिवार को मिलना चाहिए और जल्द से जल्द पहुंचाने का आग्रह किया।
मौके पर ग्राम प्रधान प्रधान माण्डी, शशांक पाल, सैमुअल माण्डी, अनत्त माण्डी, सुपाई मुर्मू, भजू टुडू, सोबान सोरेन, उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button