FeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदपुर;मौदा पंचायत में चल रहे मनरेगा योजना का निरीक्षण उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत के द्वारा किया गया

बहरागोड़ा प्रखंड अन्तर्गत पाथरी एवं मौदा पंचायत में चल रहे मनरेगा योजना का निरीक्षण उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत के द्वारा किया गया। जिसमें आम वागवानी, कँआ आदि योजना मनरेगा से संचालित है जिसका निरीक्षण किया गया। जिसमें लाभुकों को कहा गया कि साथ में बैगन, टमाटर आदि का भी पौधा लगयें। साथ में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहु, अंचल अधिकारी जितराय मुर्मू, जिला कार्यालय मनरेगा ए0पी0ओ0 आखिलेश कुमार, सहायक अभियंता श्री प्रताप महान्ती, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थें। साथ ही प्रखंड सभागार बहरागोड़ा में पंचायत सचिव के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना का समीक्षा किया गया। जिसमें लंबित आवास योजना का पंचायतवार समीक्षा किया गया। जिसमें कुमारडुबी, डोमजुड़ी, खण्डामौदा एवं माटिहाना पंचायत में लंबित आवास की संख्या अधिक होने के कारण वेतन रोकने हेतु निदेश दिया गया। सभी पंचायत सचिव को लंबित आवास जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु निदेश दिया गया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राजेश कुमार साहु, अंचल अधिकारी श्री जितराय मुर्मू, जिला कार्यालय मनरेगा ए0पी0ओ0 श्री अखिलेश कुमार, सहायक अभियंता श्री प्रताप महान्ती, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button