FeaturedJamshedpurJharkhand

मानगो उलीडीह थाना क्षेत्र में चोरों का तांडव सूचना मिलते ही बस्तीवासी पहुचे मानगो थाना

मानगो उलीडीह थाना क्षेत्र में चोरों का तांडव । सूचना मिलते ही पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह, उलीडीह थाना अंतर्गत संकोसाई के राम नगर एवं श्याम नगर क्षेत्र में चोरों ने जमकर आतंक मचाया बीती रात पांच घरों में ताला तोड़कर लगभग लाखों रुपए की संपत्ति चोर ले गए ।इसमें तीन परिवार ऐसे हैं जो रक्षाबंधन में अपने गांव गए हुए चोरों ने आराम से हाथ साफ किया। स्थानीय लोग भय के साए में जी रहे हैं अड्डे बाजी से परेशान लोग डर के मारे घर में दुबके रहते हैं अंत में सब्र का बांध टूटते ही स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर अपनी दर्द बताया लोगों ने कहा कि कल रात से चोरी हुई है अभी तक पुलिस के द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई जबकि कई जगह में कैमरा भी लगा हुआ है मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने स्थानीय थाना को फोन कर कर पूरे मामले की जानकारी दी विकास सिंह ने बताया रामनगर और श्याम नगर में दो महीनों से हर दूसरे दिन चोरी होता है पुलिस आती है और केवल खानापूर्ति करती है चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि सारे पीड़ित परिवार के साथ एसएसपी कार्यालय में जाकर चोरी के खिलाफ बड़ा आंदोलन करूंगा । इसके बाद भी अगर चोरी में विराम नहीं लगा स्थानीय युवकों की टोली बनाकर पाली बदल बदल कर स्वयं पहरा देने का काम करेंगे। मुख्य रूप से देव आनंद शर्मा का ₹5000 नगद, मोटरसाइकिल की कागज और चाबी चोरी हुई , संजीव सिंह जो रक्षाबंधन में अपने घर औरंगाबाद गए हुए हैं उनके मकान में ताला तोड़कर चोरी हुई, संजीव सिंह के आने के बाद ही क्या चोरी हुई पता चल पाएगा, संजय शर्मा के घर में ताला तोड़कर चोरी हुई संजय शर्मा अपने गांव रक्षाबंधन में गया गए हुए हैं। राजू कुमार साह के घर में ताला तोड़कर ₹25000 नगद मंगलसूत्र पैर का पायल सहित गुल्लक में रखे हुए पैसे की चोरी हुई, राजू कुमार साह का भाड़ेदार जो बाहर गया हुआ उसके घर में भी चोरी हुई। मौके में विकास सिंह , दुर्गा दत्ता सुनील गोराई विजय ओझा सुशीला शर्मा ,राम सिंह कुशवाहा ,संजय शर्मा मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button