धर्म जात समाज से कही ऊपर उठ कर है भाई बहनों का त्योहार ;अंसार खान
कांग्रेस पश्चिम विधायक प्रतिनिधि एवम जिला उपाध्यक्ष अंसार खान ने न्यू केबल टाउन निवासी चित्रलेखा सिंह जिनको वह अपनी बड़ी बहन मानते है उनके साथ राखी का त्योहार मनाने न्यूज़ धामका के कार्यालय में पहुँचे। हाथों की कलाई में बड़ी बहन ने राखी बांध जिससे अंसार खान भावुक हो गए कहा कि दुनिया के सभी रिश्तों से बड़ा है भाई बहन का त्योहार उन्होने यह भी बताया कि अपने जीवन मे पहली बार उन्होंने राखी का त्योहार मनाया है बहुत ज्यादा खुश हूं ऐसी खुशी जिसे शब्दो मे बयान नही कर सकता बस ऊपर वाले से यही गुज़ारिश करुगा की सभी बहनों को ऊपर वाला खुशी दे उनके जीवन मे कभी कोई भी दुख न आये और तो और उन्होंने बताया कि ये सिर्फ एक धागा नही है एक आशीर्वाद है जो बहन अपने भाई की कलाई में बांधती है ताकि उस भाई की जीवन भर रक्षा हो सके उसे किसी की बुरी नज़र न लगे ।वही अंसार खान की बहन चित्रलेखा सिंह ने बताया कि अंसार खान मेरे भाई है जो हर वक़्त अपनी बहन के साथ खड़े रहते है भगवान सभी को ऐसा भाई दे जो अपनी बहनों की हिफाज़त के लिए दिन रात खड़ा रहता है अंसार खान ने अंत मे बताया कि ये मेरा पहला रक्षाबंधन का त्योहार है और इसे मैं जीवन भर निभाऊँगा क्योंकि भाई बहन से बड़ा कोई रिश्ता नही होता।