FeaturedJamshedpurJharkhand

भाजमो महिला मोर्चा एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के तत्वावधान में भालूबासा में आयोजित हुआ रक्षाबंधन; विधायक सरयू राय उपस्थित हुए

भाजमो महिला मोर्चा एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में भालूबासा हरिजन बस्ती सामुदायिक भवन में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजमो जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव उपस्थित हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजू सिंह ने किया । मंच संचालन विधायक प्रतिनिधि जन कल्याण मिष्टु सोना ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिलाओं ने अतिथियों को पुष्पगुछ भेंट कर किया । स्वागत भाषण देते हुए मंजू सिंह ने रक्षाबंधन पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला । अनहोनें कहा की अनंतकाल से ही महिलाओं के लिए पुरूषों ने भाइ के रूप में सदैव रक्षा कि है, जब जब बहनों पर कोई विपदा आई है तब तब भाइयों ने आगे आकर बहनों के लिए संघर्ष किया । रक्षाबंधन के दिन सभी महिलाएं यही कामना करती है कि उनके भाई सदैव यशस्वी रहे, सुखी और संपन्न जीवन व्यतीत करें । विधायक सरयू राय ने अपने संबोधन में कहा कि रक्षाबंधन का दिन महिलाओं में एक अलग उमंग आस्था देखी जाती हैं । बहने अपने भाइयों को रक्षासुत्र बांधने के लिए बेसब्री से इंतजार करती हैं । बहनों और भाइयों के स्नेह एवं प्रेम का यह संबंध भारतीय संस्कृति का एक अटूट पर्व है। सावन की पूर्णिमा
के दिन रक्षाबंधन को प्रकृति का पर्व भी माना जाता है।इतिहास में महापुरुषों ने महिलाओं की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर किया है। रक्षाबंधन के पर्व से प्रेरणा लेकर समाज में भाईचारा स्थापित होना चाहिए और सभी को एक दुसरे को देखने के नजरिए में बदलाव लाना चाहिए। भाई बहनों के आफत विपत्ति के समय आगे आए और उनकी मदद् करें । श्री राय ने कहा की हमारी यही कामना है कि इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि होने के नाते आपसे संबंध बने रहे कोई शिकायत रहे तो सामुहिक रूप से उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे । महिलाओं ने कतारबद्ध होकर विधायक सरयू राय एवं भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव को रक्षासुत्र बांधा । कार्यक्रम को सफल बनाने में मिष्टु सोना और आरती मुखी की प्रमुख भूमिका रही। इस दौरान भाजमो अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष राजेश मुखी, भाजमो जमशेदपुर महानगर के महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु, प्रवक्ता आकाश शाह, चेतन चौसा, आरती मुखी, रंजीता, डी मणि, पदमा, किरण देवी, सारदा शर्मा, सरस्वती खमरी, बबली सोनम, सीता देवी, सीमा गोस्वामी, सीमा दास, किरण सिंह, सोनी सिंह, सबिता सिंह, विकास सिंह सहित अन्य उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button