FeaturedJamshedpurJharkhand

भारतीय सेना और रेड एफएम द गट्स एण्ड ग्लोरी- सैल्यूट 71 के साथ मनाएंगे विजय दिवस का जश्न

जमशेदपुर : भारत के प्रमुख प्राइवेट रेडियो एवं एंटरटेनमेन्ट नेटवर्क रेड एफएम ने विजय दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम ‘गट्स एण्ड ग्लोरी- सैल्यूट 71’ के आयोजन के लिए भारतीय सेना के पूर्वी कमान के साथ साझेदारी है। 1971 के युद्ध की ऐतिहासिक जीत को श्रद्धांजली देना और उन बहादुर सैनिकों को सम्मानित करना इस आयोजन का उद्देश्य है, जिन्होंने इस जीत को संभव कर दिखाया।
इस पहल का प्रसारण 12-उत्तर-भारतीय राज्यों- कोलकाता, भुवनेश्वर, आसनसोल, सिलिगुड़ी, अगरतला, पटना, मुज़फ्फरपुर, जमशेदपुर, गुवाहाटी, शिलोंग, ऐज़वाल और गंगटोक में किया जाएगा। रेड एफएम इन सभी कहानियों को पॉडकास्ट के तहत एपिसोड्स के रूप में लेकर आएगा, जो विभिन्न ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगी। इसके अलावा ‘गट्स एण्ड ग्लोरी-सैल्यूट 71’ के दौरान उत्तर पूर्वी भारत के उन नागरिकों एवं बहादुर सैनिकों को सम्मानित भी किया जाएगा, जिन्होंने इस युद्ध के दौरान असाधारण बहादुरी एवं देश के प्रति समर्पण का प्रदर्शन किया था।
इस अवसर पर लेफ्टिनेन्ट जनरल राणा प्रताप कलिता ने कहा, ‘मुझे यह जानकर बेहद खुशी हुई कि रेड एफएम ने 1971 युद्ध के सैनिकों के साहस और बलिदान की कहानियों को आम जनता के समक्ष लाने की यह अनूठी पहल की है।’
इस अवसर पर निशा नारायणन, डायरेक्टर एवं सीओओ, रेड एफएम एण्ड मैजिक एफएम ने कहा, ‘विजय दिवस के उपलक्ष्य में 1971 युद्ध के विजयी सैनिकों को सम्मानित करने के लिए भारतीय सेना के पूर्वी कमान के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है।’

Related Articles

Back to top button