FeaturedJamshedpur
तमिल समाज के प्रधान पंडित स्वर्णमणि का निधन
जमशेदपुर। तमिल समाज के प्रधान पंडित स्वर्ण मणि का निधन शुक्रवार की दोपहर दिल का दौरा पड़ने से हो गया। पंडित स्वर्ण मणि के निधन से तमिल समाज को बहुत ही बड़ा क्षति हुआ है। पंडित स्वर्ण मणि का शव यात्रा 21 अगस्त की दोपहर 1:00 बजे उनके निवास स्थान टैंक रोड, बंधु पाठ कदमा से पार्वती घाट के लिए निकलेगा। यह जानकारी ए आर कैलाश ने दी।