FeaturedJamshedpur

राज्य में गिरती हुई कानून व्यवस्था के विरोध में भाजपा मानव श्रृंखला बनाएगी : विजय तिवारी

जमशेदपुर। हाल के दिनों राज्य में दिनोंदिन अपराधी अपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं l अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है l राज्य सरकार कान में तेल डाल कर सोई हुई है, जिससे राज्य में कानून व्यवस्था दिन प्रतिदिन गिरती जा रही है l झूठे वादे कर सरकार में जेएमएम कांग्रेस गठबंधन की सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी हैं l भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर प्रशासन द्वारा अनावश्यक केस किए जा रहे हैं, जिससे साफ दिख रहा है कि सरकार पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर निशाना साध रही है l इसी के विरोध में 21 अगस्त को पूरे प्रदेश में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर प्रखंड केंद्र पर एक मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा l उपरोक्त जानकारी भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता एवं किसान मोर्चा की ओर से इस कार्यक्रम प्रभारी विजय तिवारी ने दी l विजय तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि बड़ी संख्या में 21 अगस्त को प्रखंड केंद्र पर उपस्थित होकर मानव श्रृंखला बनाएंगे ताकि इस गूंगी बहरी सरकार को जगाया जाए और गिरती कानून व्यवस्था में सुधार करवाया जाए l विजय तिवारी ने बताया कि मानव श्रृंखला के कार्यक्रम को लेकर जमशेदपुर महानगर भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा बैठक में जिस प्रकार की रणनीति बनाई जाएगी उसमें किसान मोर्चा पूरा सहयोग करेगी l
साथ ही विजय तिवारी बताया कि प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा ने 22 अगस्त को राखी पुर्णिमा से लेकर 28 अगस्तको भगवान बलराम (कृषि के देवता भगवान बलभद्र) की जन्म जयंती तक पूरे प्रदेश में किसानों के लिए पेड़ पौधों की रक्षा हेतु जागरूकता कार्यक्रम रखा गया एवं छोटे-छोटे धार्मिक आयोजन और पूजन कार्यक्रम के माध्यम से वृक्षों को सुरक्षित रखा जाए इस हेतु “रक्षा सूत्र” कार्यक्रम रखा गया है l भगवान बलराम की तस्वीर रख कर किसान भाइयों के साथ पेड़ पौधों को रक्षा सूत्र बांध कर उन्हें ना काटा जाएगा और ना ही काटने दिया जायेगा, की प्रतिज्ञा की जायेगी एवं किसान भाइयों को सम्मानित किया जाएगा l इस कार्यक्रम की जानकारी भी बैठक के माध्यम से सभी को दी जाएगी l

Related Articles

Back to top button