FeaturedJamshedpurJharkhand

सरकार योग एकेडमी ने तरुण को प्रदान किया ‘योग लवर्स’ का खिताब वर्तमान में मैक्सिको को दे रहे योग की शिक्षा

जमशेदपुर : राज्य की अग्रणी योग संस्था ‘सरकार योगा एकेडमी’ इस क्षेत्र में अपना 25 वर्ष पूरा करने पर सिल्वर जुबिली वर्ष के तहत योग के क्षेत्र में अपनी सेवा देनेवाले देश-विदेश के योग गुरुओं को सम्मानित करने का बीड़ा उठाया है. इस क्रम में पश्चिम बंगाल में पले बढ़े तथा पिछले 12 वर्षों से मैक्सिको में रहकर लोगों को योग (विक्रम योगा) के माध्यम से निरोग रहने की शिक्षा देनेवाले तरुण साह को उनके योग के प्रति समर्पण भावना को देखते हुए ‘योग लवर्स-2022’ के खिताब से सम्मानित किया. एकेडमी के कदमा रामनगर स्थित संस्थान सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट प्रबाल घोष तथा अन्य अतिथियों में डा. पीपी चावला, डा. शशि चावला, विश्वजीत नंदी, रवि सोनी आदि शामिल थे. इस दौरान जयश्री चक्रवर्ती ने योग का प्रदर्शन किया, जिसे मौजूद अतिथियों ने काफी सराहा.

मुख्य अतिथि ने सरकार योगा एकेडमी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि योग के माध्यम से हम स्वयं को फिट रख सकते हैं. बताया कि वे स्वयं इस संस्थान में गत 5 वर्षों से जुड़े हुए हैं, अन्य अतिथियों ने भी योग की महत्ता पर प्रकाश डाला. सम्मान पाकर अभिभूत तरुण साह ने कहा कि उनका कार्यक्षेत्र विदेश होने के बावजूद सरकार योगा एकेडमी ने उन्हें सम्मानित किया, यह उनके लिये गर्व की बात है. कार्यक्रम का संचालन करते हुए योग गुरु अंशु सरकार ने लोगों से किसी योग गुरु के मार्गदर्शन में ही योग का प्रशिक्षण लेने का सुझाव दिया. कहा कि जिस तरह सही तरीके से योग करने के अच्छे परिणाम मिलते हैं, वैसे ही गलत योग का दुष्परिणाम भी देखने मिलता है. धन्यवाद ज्ञापन सपन साव ने किया. सम्मान समारोह में रांची के योग गुरु इंद्रजीत चक्रवर्ती, सपन साव, डीवी घोष, मंजरी पाल, एलआईसी के अधिकारी प्रशांत कुमार साहू, कशिश कुमारी सहित योग क्षेत्र के कई गण्यमान्य लोग व काफी संख्या में योग विद्यार्थी व शहरवासी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button