मानगो गुलाब बाग में अंसार खान ने विद्युत व्यवस्था ठीक कराया;जमशेदपुर
Ansar khan
जमशेदपुर। झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के निर्देशानुसार पश्चिम विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि सह जिला उपाध्यक्ष सह झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग सचिव एवं कोविड-19 निगरानी समिति के सदस्य अंसार खान के नेतृत्व में रोड नंबर 17 गुलाब बाग फेस वन, गुलाब बाग फेस 2, समता नगर गैस गोदाम रोड, जवाहर नगर मुस्लिम कब्रिस्तान के पास, रोड नंबर 13 तैय्यबा मस्जिद, क्रॉस रोड नंबर 14 जवाहरनगर, रोड नंबर 6 आजाद नगर, और और और कुली रोड इन सभी जगह पर स्ट्रीट लाइट को ठीक कराया गया। अंसार खान ने कहा बारिश होने के कारण मांगो क्षेत्र में काफी लाइटें खराब हो चुकी हैं। मोहर्रम और रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए मांगो नोटिफाइड कार्यालय के विशेष पदाधिकारी दीपक जी से मांग करते हैं इलेक्ट्रीशियन मिस्त्रियों की टीम बढ़ाई जाए। इलेक्ट्रीशियन कम होने के कारण मांगो क्षेत्र की लाइटों का काम मुकम्मल नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण काफी लोगों की कंप्लेन आ रही हैं। आज के कार्य करने के लिए मानगो नोटिफाइड के सिटी मैनेजर निशांत जी ने मिस्त्री रिंकू, ऑटो ड्राइवर चंदन को भेजा गया ! हेल्पर है ना होने के कारण अंसार खान ने मिस्त्री का साथ दिया। आज के इस कार्य करने के लिए अंसार खान का सहयोग मोहम्मद अयूब, मोहम्मद आकिब और मोहम्मद आदिल बस्ती वासियों ने सहयोग किया।