BusinessFeatured

सेंसेक्स की तेज शुरुआत, 83 अंक बढ़कर खुला

सोमवार अगस्त 9, 2021, 9:27 [IST]

आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 83.39 अंक की तेजी के साथ 54361.11 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 32.60 अंक की तेजी के साथ 16270.80 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,747 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,167 शेयर तेजी के साथ और 460 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 120 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।

निफ्टी के टॉप गेनर

टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 23 रुपये की तेजी के साथ 1,287.90 रुपये के स्तर पर खुला।

देवी लैब का शेयर करीब 47 रुपये की तेजी के साथ 4,962.75 रुपये के स्तर पर खुला।

एसबीआई का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 439.40 रुपये के स्तर पर खुला।

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर करीब 6 रुपये की तेजी के साथ 764.00 रुपये के स्तर पर खुला।

एचसीएल टेक का शेयर करीब 9 रुपये की तेजी के साथ 1,058.75 रुपये के स्तर पर खुला।

निफ्टी के टॉप लूजर

ओएनजीसी का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 115.70 रुपये के स्तर पर खुला।

कोटक महिन्द्रा का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 1,770.65 रुपये के स्तर पर खुला।

हिन्डाल्को का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 438.30 रुपये के स्तर पर खुला।

एसबीआई लाइफ का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 1,147.20 रुपये के स्तर पर खुला।

बजाज फिनांस का शेयर करीब 19 रुपये की गिरावट के साथ 6,206.80 रुपये के स्तर पर खुला।

Related Articles

Back to top button