मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु वोटर हो रहे हैं एकजुट
जमशेदपुर: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद का चुनाव 31 जुलाई रविवार को होगा। जैसे-जैसे चुनाव का दिन नजदीक आते जा रहा हैं वैसे-वैसे अध्यक्ष पद के उम्मीदवार समाजसेवी अशोक भालोटिया के समर्थन में पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अजीवन सदस्य (वोटर) भी एकजुट होकर खुलकर सामने आने लगे हैं। रविवार को कई अजीवन सदस्यों ने ललित डांगा की अध्यक्षता में बैठक कर अशोक भालोटिया को भारी मतों से जिताने के लिए पूरे राज्य के मतदाताओं से सीधे संपर्क करने का निर्णय लिया। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि 100 प्रतिशत मतदान पूरे राज्य में हो इसका प्रयास भी किया जायेगा। बैठक में अलग-अलग क्षेत्र के वोटर प्रमुख रूप से राजेश पसारी, सुधीर अग्रवाल, गगन रूस्तोगी, प्रवीण भालोटिया, संदीप बजाज, मनोज पलसानिया, नरेश अग्रवाल, मनीष सिंघानिया, मुरारी अग्रवाल, गोविंद देबुका, महेश सिंघानिया, नरेश अग्रवाल, देवाशीष चौधरी, आशीष अग्रवाल आदि मौजूद थे। मालूम हो कि साकची, गोलमुरी और जुगसलाई शाखा पहले ही बैठक कर अशोक भालोटिया को समर्थन देने की घोषणा कर चुकी हैं। प्रत्याशी अशोक भालोटिया के समर्थन में पूरे राज्य से संस्था के लोग खुलकर सामने आने लगे हैं, क्योंकि उनकी तीन पीढ़ि़यों ने समाज में अपना बहुमुल्य योगदान दिया हैं।