EducationJamshedpurJharkhand

स्वच्छ भारत को लेकर ग्रामीण छात्रों ने अपनी कल्पनाओं को कागज पर उकेरा

जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी निभाते हुए भारत पेट्रोलियम डीलर राजेन्द्र एण्ड संस द्वारा परसुडीह पेट्रोल पंप पर एक चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के लगभग 70 छात्र छात्राएं शामिल हुए। छात्रों ने एक से बढ़कर एक चित्र के माध्यम से अपना मुहल्ला, शहर और देश कैसे साफ सुथरा रहे अपनी भावना को प्रकट किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत पेट्रोलियम के क्षेत्रीय संयोजन अधिकारी अनूप कुमार शर्मा एवं वरीय फ्लीट अधिकारी विश्वजीत पाल शामिल हुए। मौके पर मौजूद बतौर विशिष्ट अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा ने बच्चों को स्वच्छता के टिप्स बताये। कहा कि हमें सफाई की शुरुआत अपने घर और मुहल्ले से करनी चाहिए। समाजसेवी एवं राजेन्द्र बालिका मध्य विद्यालय के सचिव मंगल पात्रों भी कार्यक्रम में शामिल हुए। अतिथियों का स्वागत पंप के मालिक राजेन्द्र साह राज द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेताः- ग्रुप ए में प्रथम अंजलि कुमारी, द्वितीय सुरेश हंसदा एवं तृतीय सरिता सोय एवं ग्रुप बी में प्रथम प्रीथा दास, द्वितीय मुनि राम हेम्ब्रम, चीता गगराई एवं तृतीय सिद्धार्थ सुंबरूई। सांत्वना पुरस्कार रीना पात्रों, सरस्वती सरदार, कुंती हेंब्रम, सुकमती सोरेन एवं सुमिता सोय को पुरस्कृत किया गया। निर्णायक की भूमिका में भारत पेट्रोलियम के अधिकारी अनूप कुमार शर्मा एवं विश्वजीत पाल ने निभाई। अंत में धन्यवाद ज्ञापन राजेन्द्र साह राज ने किया।

Related Articles

Back to top button