जमशेदपुर। शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 251.33 अंक की गिरावट के साथ 58785.85 अंक के स्तर पर खुला।
वहीं एनएसई का निफ्टी 79.20 अंक की गिरावट के साथ 17538.00 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 2,137 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,057 शेयर तेजी के साथ और 916 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 164 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
इसके अलावा आज 6 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 1 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 191 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 212 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।
Stock market
*निफ्टी के टॉप गेनर*
ओएनजीसी का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 166.10 रुपये के स्तर पर खुला।
मारुति सुजुकी का शेयर करीब 110 रुपये की तेजी के साथ 8,300.00 रुपये के स्तर पर खुला।
रिलायंस का शेयर करीब 18 रुपये की तेजी के साथ 2,497.55 रुपये के स्तर पर खुला।
आईसीआईसीआई बैंक का शेयर करीब 7 रुपये की तेजी के साथ 811.50 रुपये के स्तर पर खुला।
इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 7 रुपये की तेजी के साथ 861.25 7.15 रुपये के स्तर पर खुला।
*निफ्टी के टॉप लूजर*
जेएसडबलू स्टील का शेयर करीब 19 रुपये की गिरावट के साथ 647.70 रुपये के स्तर पर खुला।
एशियन पेंट्स का शेयर करीब 66 रुपये की गिरावट के साथ 3,209.25 रुपये के स्तर पर खुला।
हिन्डाल्को का शेयर करीब 9 रुपये की गिरावट के साथ 497.35 रुपये के स्तर पर खुला।
टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 27 रुपये की गिरावट के साथ 1,566.35 रुपये के स्तर पर खुला।
देवी लैब का शेयर करीब 64 रुपये की गिरावट के साथ 4,115.05 रुपये के स्तर पर खुला।