Uncategorized

विरेन्द्र कुमार सिंह ने थामा भाजमो का दामन कहा विधायक सरयू राय के निर्देश पर पार्टी के कार्य करूंगा

जमशेदपुर;भारतीय जनतंत्र मोर्चा के अध्यक्ष, धर्मेंन्द्र तिवारी तथा पार्टी के संरक्षक, झारखण्ड विधान सभा के वरिष्ठ सदस्य एवं कुशल राजनीतिज्ञ, सरयू राय की उपस्थिति में विरेन्द्र कुमार सिंह ने आज भारतीय जनतंत्र मोर्चा का सदस्यता ग्रहण किया। इस अवसर पर श्री राय ने कहा कि श्री विरेन्द्र कुमार सिंह वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक के पंेशन एशोएिसशन के उप महासचिव है एवं सामाजिक कार्याें में इनकी सहभागिता बढ़-चढ़कर रहती है, इनके अनुभव से पार्टी को काफी लाभ पहुँचेगा। इस अवसर पर श्री पार्टी अध्यक्ष ने श्री विरेन्द्र कुमार सिंह को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया। धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि वीरेंद्र सिंह की योग्यता, कर्मठता एवं सांगठनिक गुणों को देखते हुए ही उन्हें सर्वसम्मति से पार्टी का केन्द्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनतंत्र मोर्चा जनसमस्याओं के त्वरित समाधान करने, समाज के सभी वर्गाें के वंचितों के लिए संवदेनशील रहकर उनका उत्थान करने, भ्रष्टाचार से नैतिकतापूर्ण लड़ाई में सदैव आगे रहती है।
इस अवसर पर पार्टी के नवनियुक्त उपाध्यक्ष, विरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि वे पार्टी की नीति का सरयू राय जी के विचारों, बेदाग छवि एवं समाज के प्रति दायित्वों के निर्वहन करने की उनकी जिजिविषा को देखते हुए उन्हांेने पार्टी में शामिल होने का निर्णय किया था। पार्टी ने केन्द्रीय उपाध्यक्ष बनाकर उनपर जो भरोसा जताया है वे इस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता उत्तरी छोटानागपुर में पार्टी का विस्तार करना, शिक्षित, योग्य एवं अनुभवी व्यक्तियों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराकर उन्हें पार्टी से जोड़ना है। इस अवसर पर पार्टी के महासचिव, आशीष शीतल मुंडा, निरंजन कुमार सिंह, कार्यालय प्रभारी, ओ.पी. पाण्डेय सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button