FeaturedJamshedpur

गणतंत्र दिवस समारोह में इस वर्ष झांकी नहीं निकलेगी व पुरस्कार वितरण नहीं किया जाएगा डॉ एम तमिल वणन

वरीय पुलिस अधीक्षक ने गणतंत्र दिवस परेड पूर्वाभ्यास का किया निरीक्षण, कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

जमशेदपुर। बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वणन द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया गया। परेड में जैप-6, सहायक पुलिस, जिला गृह रक्षक बल की एक-एक टुकड़ी तथा डीएपी(महिला एवं पुरूष) की एक-एक टुकड़ी ने हिस्सा लिया। गणतंत्र दिवस की तैयारियों के तहत् परेड का पूर्वाभ्यास दिनांक- 20.01.2022 से चल रहा था, जिसके तहत् सोमवार को अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस पदाधिकारियों को परेड को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया साथ ही जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थल की अन्य तैयारियों का भी उन्होने जायजा लिया।
मीडिया को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वणन ने कहा कि कोविड महामारी को देखते हुए इस वर्ष सीमित संख्या में लोग मुख्य समारोह में शामिल होंगे, 9:05 मिनट पर झंडोतोलन किया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थल पर सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन का निर्देश दिया गया है। गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
इस दौरान उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button