FeaturedJamshedpur

दीपावली के पूर्व संध्या पर सहारा सिटी मानगो के सफाई एवं सुरक्षा कर्मी हुए सम्मानित


जमशेदपुर- पूरे वर्ष अपनी कड़ी मेहनत और लगन से काम करके सहारा सिटी मानगो को साफ एवं स्वच्छ रखने वाले सफाई एवं सुरक्षा प्रदान करने वाले सुरक्षाकर्मियों को दीपावली के पूर्व संध्या पर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि सुरक्षाकर्मी दो टूटी कुर्सियों को एक साथ रस्सी से जोड़कर बैठते थे जिस पर कॉलोनी वासियों की नजर पड़ी और उन्होंने इसमें बदलाव लाने का आग्रह किया। और उन्हें नई चेयर उपलब्ध कराया गया। साथ ही हाईवे से प्लास्टिक की थैली में चाय लाकर पीने वाले सफाई कर्मियों को इंडक्शन चूल्हा, चाय सस्पेन और चाय छन्नी दिया गया। जिससे वो लोग आत्मनिर्भर होकर चाय बनाकर पी सके। सफाई कर्मी भी जैसे तैसे अपना दोपहर का भोजन कपड़े में बांध कर लाते थे जिन्हें कॉलोनी वासियों ने स्टील का टिफिन और पानी के लिए कमंडल, टिफिन लाने ले जाने के लिए कपड़े का झोला और मिठाई का डब्बा देकर सभी सहारा सिटी कर्मियों को सम्मानित कर दीपावली की बधाई दी। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए सोसाइटी के सचिव पूर्व सैनिक सुशील कुमार सिंह ने कहा कि कॉलोनी को बेहतर बनाने के लिए जो भी सुझाव आएगा उस पर शत प्रतिशत काम करने के लिए सोसायटी प्रतिबद्ध है। जब तक कॉलोनी वासियों का सहयोग और सुझाव मिलता रहेगा तब तक सहारा सिटी में किसी प्रकार की समस्या होने नहीं दिया जाएगा। आने वाले समय में जनहित में निरंतर कार्यक्रम कराए जाएंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सोसायटी के संयुक्त सचिव कमल किशोर, कोषाध्यक्ष ईश्वर चंद शर्मा के साथ-साथ बी के सिंह अखिलेश पांडे एस एन पाल सतीश चंद्र मिश्रा डी एन प्रसाद दिनेश सिंह देवानंद सिंह गौरी शंकर झा सुरेंद्र कुमार पी के सहाय अमरेंद्र किशोर देवेंद्र कुमार जटा शंकर नितिन त्रिवेदी वाय पी राव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। जबकि कॉलोनी के सैकड़ों कॉलोनी वासियों का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन गौरी शंकर झा ने अपनी कविता से की।

Related Articles

Back to top button