FeaturedJamshedpur

धूम धाम से मनाया जा रहा है प्रयागराज मे दिवाली का त्योहार।


नेहा तिवारी
प्रयागराज- आज दिवाली का त्योहार पूरे प्रयागराज मे बढे़ ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। मन्यता है कि इस दिन राम जी माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ 14 वर्ष की अवधि को पूरा कर के वापस आयोध्या लौटे थे इसलिए आज पूरे उत्साव और अनंन्द के साथ लोग त्योहार का महोत्साव मना रहे है लोग आज एक दूसरे को बधाई दे और गिफ्ट दे रहे है अपने घर आगान को दियाली से सजा रहे है। रंगोली बना रहे है। और संस्था के लोग गरीबो मे खुशियां लाने के लिए उन्हे भी दियाली , बाती,लाई इन सारी चीजो का वितरण कर रसे है। साथ ही प्रयागराज के प्रशाशन भी लोगो के साथ त्योहारो की खुशीया बाँट कर उन्हे अपनेपन का एहसास करा रहे है। लोग अपने घरो मे दियाली से सजाए गे और रंगोली बनाएगें
मान्यता के अनुसार आज शाम को माँ लक्ष्मी और गणेश जी की पूरे विधि विधान के साथ पूजा होगी।
उसके दो दिन बाद भाई दूज है त्योहार है। यहां भाई दूज मे घुरपुर भीटा गांव मे इस त्योहार पर मेला लगाता है यहां पर भाई अपने बहन का हाथ पकड़ यामुना स्नान करते हो और घूरपुर थाना अंतर्गत भीटा गांव मे अभी से मेला लग गया है।

Related Articles

Back to top button