जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने को ले आजसू ने सीएम को लिखा पत्र
कुलदीप चौधरी
जमशेदपुर. साकची स्थित डीसी कार्यालय में आजसू पार्टी अन्य जाति प्रमाण पत्रों को भी एक ही बार निर्गत करने और आजीवन मान्य होने की मांग लेकर उपायुक्त के पास पहुंची. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने सीएम के नाम एक मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा गया. इससे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र एक ही बार निर्गत करने पर आजीवन मान्य होने का फैसला लिया था.
पत्र के माध्यम से पार्टी ने सीएम से कहा है कि उनके द्वारा अनुसूचित जनजाति का एक ही बार जाति प्रमाण पत्र निर्गत होने से आजीवन मान्य होगा. इस नियम के तहत सभी जाति का प्रमाण पत्र भी बनना चाहिए. क्योंकि अन्य जातियों को भी उसी तरह की परेशानी होती जिस तरह अनुसूचित जनजाति के लोगों को होती है. बार-बार जाति प्रमाण पत्र बनवाने से अच्छा है कि उसे एक ही बार आजीवन मान्य कर दिया जाए. इस मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, समरेश सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.